Ravi Shastri has confirmed that Shubman Gill will have to wait a bit longer to get his maiden Test cap. Speaking on the eve of the second Test, Ravi Shastri said that Prithvi Shaw is fit and is good for the second Test.
भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच रवि शास्त्री ने दूसरे टेस्ट से पहले ओपनिंग को लेकर बड़ा बयान दिया है, रवि शास्त्री ने कहा है पृथ्वी शॉ फिट है और दूसरे टेस्ट में मयंक अग्रवाल के साथ ओपनिंग करेंगे, शुभमन गिल को अभी इंतजार करना पड़ेगा, आपको बता दें दूसरे टेस्ट मैच से पहले पृथ्वी शॉ को चोट लग गई थी, और ये अटकले लग रही थी की वो दूसरा टेस्ट मैच नहीं खेल पाएंगे।
#INDvsNZ #2ndTest #RaviShastri